Lok Sabha Election 2024 – Shafiqur Rahman Barq: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में सियासी हलचल बढ़ गई है। इसी बीच विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। इन्हीं में से एक हैं डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Who is Shafiqur Rahman Barq) जिनको संभल लोकसभा सीट (Sambhal Lok Sabha Constituency) से उम्मीदवार घोषित किया है।

कौन हैं डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ?

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता हैं और उत्तर प्रदेश में बड़े मुस्लिम नेता के रूप में जाने जाते हैं।  वह चार बार विधायक और पांच बार सांसद चुने गए हैं। वर्तमान में 93 वर्ष की आयु में भी वह काफी सक्रिय राजनीतिज्ञ हैं और अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मौजूदा वक़्त में वह संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं। एक बार फिर सपा ने उन्हें संभल सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

4 बार चुने गए विधायक

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक रहे हैं। वह संभल विधानसभा सीट से साल 1974 में बीकेडी (Bharatiya Kranti Dal) से जबकि 1977 में जनता पार्टी (Janata Party) से और साल 1985 में लोकदल (Lokdal) तथा 1989 में जनता दल (Janata Dal) के विधायक रहे हैं।

5 बार चुने गए सांसद

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क अब तक पांच बार सांसद रह चुके हैं। वह मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Constituency) से साल 1996, 1998 और 2004 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद रह चुके हैं, वहीं संभल लोकसभा सीट (Sambhal Lok Sabha Constituency) से साल 2009 में बसपा (Bahujan Samaj Party) और 2019 में सपा (Samajwadi Party) के सांसद रहे हैं।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.