Lok Sabha Election 1951-52: आजादी के बाद 1951-52 में हुआ पहला लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प रहा था। जनपद फर्रुखाबाद के तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चार सांसद मूलचंद दुबे, वीएन तिवारी, बशीर हुसैन जैदी और बुलाकी राम चुने गए थे। यहां इस चुनाव में कुल 21 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमायी थी। इसी पर आधारित पेश है हमारे संवाददाता मोहम्मद आकिब खांन की ये खास रिपोर्ट…

  • तीन निर्वाचन क्षेत्रों से  21 उम्मीदवारों ने आजमाई थी किस्मत

  • प्रथम लोकसभा चुनाव में फर्रुखाबाद से चुने गए थे चार सांसद

  • मूलचंद दुबे, वीएन तिवारी, बशीर हुसैन जैदी और बुलाकी राम पहुंचे से संसद

Lok Sabha Election देश की आजादी के बाद 1951-52 में हुए पहले लोकसभा चुनाव के समय फर्रुखाबाद में चार संसदीय सीट थीं। इसमें एक सीट फर्रुखाबाद नार्थ नाम से थी वहीं, एक सीट कानपुर नार्थ कम फर्रुखाबाद साउथ नाम से थी। इसके अलावा हरदोई नार्थ-वेस्ट कम फर्रुखाबाद ईस्ट कम शाहजहांपुर साउथ नाम से दो सीट थीं।

1951-52 के पहले लोकसभा चुनाव में जनपद फर्रुखाबाद को तीन क्षेत्रों में बांटा गया था जिसमें चार सांसद चुने गए थे। इस चुनाव में फर्रुखाबाद नार्थ और कानपुर डिस्ट्रिक्ट नार्थ कम फर्रुखाबाद साउथ सीट पर चार-चार उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। वहीं, हरदोई नार्थ-वेस्ट कम फर्रुखाबाद ईस्ट कम शाहजहांपुर साउथ सीट पर 13 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

51 प्रतिशत मत हासिल कर कांग्रेस के मूलचंद दुबे जीते

फर्रुखाबाद नार्थ सीट पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस सीट पर कांग्रेस के मूलचंद दुबे ने 86024 (51.25 प्रतिशत) मत प्राप्त कर जीत हासिल की थी जबकि सोशलिस्ट पार्टी के तेज नारायण 37939 (22.60 प्रतिशत) मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश प्रजा पार्टी से केदारनाथ सिंह 28006 (16.69 प्रतिशत) और अखिल भारतीय जनसंघ से कुँवर बिहारी लाल को 15867 (9.45 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए थे।

50 प्रतिशत मत हासिल कर कांग्रेस के वीएन तिवारी जीते

कानपुर नार्थ कम फर्रुखाबाद साउथ सीट पर भी चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस सीट पर कांग्रेस के वेंकटेश नारायण तिवारी ने 83859 (50.32 प्रतिशत) मत प्राप्त कर जीत हासिल की थी जबकि सोशलिस्ट पार्टी के पी० डी० कटियार 54943 (32.97 प्रतिशत) मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा निर्दलीय गोवर्धन लाल 20593 (12.36 प्रतिशत) और अखिल भारत हिन्दू महासभा के बाल रवीन्द्रनाथ को 7240 (4.34 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए थे।

कांग्रेस के बशीर हुसैन जैदी और बुलाकी राम जीते

हरदोई नार्थ-वेस्ट कम फर्रुखाबाद ईस्ट कम शाहजहांपुर साउथ सीट पर दो सांसदों को चुना जाना था। इसलिए कांग्रेस ने बशीर हुसैन जैदी और बुलाकी राम को प्रत्याशी बनाया था और दोनों ही प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी।  बशीर हुसैन जैदी को 111883 (21 प्रतिशत) और बुलाकी राम को 93426 (17.54 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए थे। इसके अलावा अखिल भारतीय राम राज्य परिषद की शांता देवी वैद्य को 65907 (12.37 प्रतिशत), अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासंघ के राम स्वरूप को 46144 (8.66 प्रतिशत), अखिल भारतीय जनसंघ के मुनेश्वर बक्स सिंह को 32065 (6.02 प्रतिशत), सोशलिस्ट पार्टी के इंद्रजीर सिंह राजपासी को 30672 (5.76 प्रतिशत), अखिल भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी हीरालाल को 19091 (3.58 प्रतिशत), किसान मजदूर प्रजा पार्टी के किशनचंद पुरी को 14428 (2.71 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए थे। इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में गजराज बहादुर को 31754 (5.96 प्रतिशत), निरंजन सिंह को 31575 (5.93 प्रतिशत), प्रकाश नारायण को 26732 (5.02 प्रतिशत), चोखे को 15483 (2.91 प्रतिशत) और राम रतन गुप्त को 13527 (2.54 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए थे।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.