Farrukhabad Lok Sabha Election 2024 फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एवं इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य (Dr. Naval Kishore Shakya) के समर्थन में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक मरहूम इजहार आलम खां (Izhar Alam Khan) की पुत्री मारिया आलम (Maria Alam) ने पितौरा स्थित शांति कुटीर (Shanti Kutir) पर विभिन्न गांवों से सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ताओं को बुलाकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए अपील की है।

वहीं, इस सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, पूर्व विधायक प्रताप सिंह सहित तमाम पदाधिकारी और बड़ी तादाद में मारिया आलम के बुलावे पर मरहूम विधायक इजहार आलम खां का कुनबा मौजूद रहा। कुल मिलाकर मारिया आलम और उनके कार्यकर्ताओं की मेहनत से समाजवादी पार्टी का यह सम्मेलन तो सफल रहा लेकिन कांग्रेस की दूरी से चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है।

बैनर तक ही सीमित रहे सलमान खुर्शीद

सपा के इस सम्मेलन में खास बात यह नजर आई कि इंडिया गठबंधन का कोई चेहरा नज़र नहीं आया और मंच से भी दूसरे दल के किसी नेता का जिक्र तक नहीं हुआ। यहां तक की पितौरा गांव के ही रहने वाले पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) का नाम लेने तक से सपाईयों ने परहेज किया। हालांकि, सपाईयों ने अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व विधायक अनवार मोहम्मद खां (Anwar Mohammad Khan) को जरूर याद किया। वहीं, मारिया ने अपने चाचा-चाची (पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद) को पूरा सम्मान देते हुए बैनर पर जगह दी।

नेताओं की फैक्ट्री है पितौरा गांव

आपको बता दें कि पितौरा गांव से कई बड़े राजनीतिज्ञों का ताल्लुक रहा है जिसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति मरहूम डॉ. जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain), पूर्व सांसद व राज्यपाल मरहूम खुर्शीद आलम खां (Khurshid Alam Khan), पूर्व विधायक मरहूम सुल्तान आलम खां (Sultan Alam Khan), पूर्व विधायक मरहूम अनवार मोहम्मद खां (Anwar Mohammad Khan) और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) का नाम शामिल है।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.