Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल (Har Ghar Jal) का सपना अब तक भले भी साकार नहीं हो सका लेकिन सैकड़ों गांवों की सड़कें जरूर ध्वस्त हो गई हैं।

-फर्रुखाबाद में विकास की जगह विनाश का तांडव

-सड़कों की हालत बिगड़ी, ग्रामीणों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

-ठेकेदारों की लापरवाही से ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है मुसीबत

Farrukhabad News: जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है, लेकिन इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में कई जगह गंभीर खामियां देखने को मिल रही हैं। फर्रुखाबाद में सड़कों को तोड़कर छोड़ देने से न केवल ग्रामीणों का आवागमन बाधित हुआ है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।

फर्रुखाबाद के कायमगंज विकास खंड में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों ने विकास के बजाय विनाशकारी परिणाम दिए हैं। क्षेत्र के कुबेरपुर, पितौरा, सुभानपुर सहित कई गांवों में पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को बुरी तरह तोड़ा गया है। मरम्मत का अभाव ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदारों ने पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों को जस का तस छोड़ दिया है। पिछले छह महीनों से सड़कों की मरम्मत न होने से लोगों को दैनिक जीवन में काफी परेशानी हो रही है।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आर.डी. अब्दुल वासे खां उर्फ़ जुनैद खां ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है, लेकिन इसका क्रियान्वयन बेहद लापरवाही से किया जा रहा है। सड़कों को तोड़कर छोड़ देना लोगों के साथ अन्याय है। सरकार को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर प्रभावित इलाकों में सड़कों की मरम्मत करवाना चाहिए।”

सड़कों की क्षतिग्रस्त स्थिति न केवल आवागमन में बाधा बन रही है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर रही है। यह सवाल उठता है कि जिम्मेदार एजेंसी व प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए क्या कदम उठाएगी?

यह भी पढ़ें:-

Farrukhabad: कुबेरपुर में दरगाह पर सालाना उर्स में अजमेरी ब्रदर्स ने मचाई धूम, कव्वाली सुनकर लोगों ने की नोटों की बरसात

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.