Kanwar Yatra 2025: सावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एटा से आगरा की यात्रा अब यात्रियों के लिए जेब पर भारी पड़ रही है। प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए किए गए रूट डायवर्जन के कारण रोडवेज बसों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिससे न केवल दूरी बढ़ी है, बल्कि किराए में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।
77 किलोमीटर का अतिरिक्त बोझ, 122 रुपये बढ़ा किराया
एटा से आगरा जाने वाले यात्रियों को अब सामान्य 89 किलोमीटर के बजाय 166 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है, जो लगभग 77 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी है। इस बढ़ी हुई दूरी के चलते किराए में भी इजाफा हुआ है। जहां पहले 124 रुपये किराया लगता था, वहीं अब शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक आगरा जाने के लिए 246 रुपये चुकाने होंगे।
इन रास्तों से होकर जाएंगी बसें
जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुचारू यातायात बनाए रखने के लिए दो प्रमुख रूट निर्धारित किए हैं। शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक एटा से आगरा जाने वाली रोडवेज बसें कुरावली, घिरोर, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और टूंडला होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। वहीं, मंगलवार से शुक्रवार तक बसों का संचालन नगरिया मोड़, निधौली कलां, जलेसर होते हुए आगरा के लिए होगा। वापसी में बसें टूंडला, अवागढ़, एटा रूट से लौटेंगी। यह मार्ग अपेक्षाकृत छोटा है और इसका किराया 134 रुपये रहेगा।
बता दें कि सावन मास के चारों सप्ताह में पड़ने वाले शनिवार, रविवार और सोमवार को एटा से आगरा और शिकोहाबाद के बीच संचालित होने वाली सभी बसें तय किए गए नए रूटों पर ही चलेंगी।
रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके और आम यात्रियों को भी असुविधा से बचाया जा सके। हालांकि, यात्रियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले बदले हुए रूटों और बढ़े हुए किराए की जानकारी प्राप्त कर लें।