Site icon Gram Sabha TV

Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे; फर्रुखाबाद में यहां से होकर गुजरेगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में परिवहन और आवागमन को और रफ्तार देने के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra–Lucknow Expressway) को गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) से जोड़ने के लिए प्रस्तावित फर्रुखाबाद लिंक परियोजना (Farrukhabad Link Expressway) को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस लिंक के बनने से न सिर्फ यात्रा का समय कम होगा, बल्कि क्षेत्र का व्यापारिक और औद्योगिक विकास भी गति पकड़ेगा।

फर्रुखाबाद में बाबा नीब करौरी धाम से जुड़ेगा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की परिकल्पना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुंदेलखंड-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के जंक्शन बिंदु से शुरू होने और सवायजपुर, हरदोई में स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन इंटरचेंज पर समाप्त होने की है। खास बात यह है कि इस लिंक एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद में बाबा नीब करौरी धाम (Neeb Karori) से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही फर्रुखाबाद शहर (Farrukhabad City) के करीब से निकाले जाने का भी प्लान है।

DPR बनाने के लिए UPEIDA ने मांगा टेंडर

इस परियोजना को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे टू गंगा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद लिंक नाम दिया गया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने इस लिंक एक्सप्रेसवे की डीपीआर (Detailed Project Report) बनाने के लिए सलाहकार कंपनी के लिए टेंडर मांगा है। यह एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) पहले छह लेन का होगा तथा भविष्य में बढ़ते यातायात की मांग को देखते हुए इसको आठ लेन का भी बनाया जा सकता है।

इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट से जुड़ी खास बातें

Exit mobile version