अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में पीएचडी सत्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षा (PhD Admission in AMU) अभी तक आयोजित नहीं हुई है। इसी बीच यूनिवर्सिटी ने सत्र 2023-24 की प्रवेश परीक्षा के लिए सात अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन (PhD Online Application Form) प्रक्रिया शुरू कर दी। इसको लेकर पीएचडी अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि एग्जामिनेशन कंट्रोलर (Examination Controller) दोनों सत्रों की प्रवेश परीक्षा को एक साथ आयोजित करने की तैयारी में हैं।

गुरूवार को पीएचडी अभ्यर्थियों (PhD Aspirants) ने यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. मुजीब उल्लाह जुबैरी (Dr. Mujib Ullah Zuberi) से मुलकात कर दोनों सत्रों की प्रवेश परीक्षा को अलग-अलग आयोजित करवाने की मांग रखते हुए ज्ञापन दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने मांग रखी कि सत्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षा संपन्न होने तक सत्र 2023-24 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाए। वहीं, सत्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षा जल्द से जल्द करवाई जाए।

 

पीएचडी अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि 16 अक्टूबर तक सत्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि घोषित नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से इंजमाम उल हक, इमरान अब्दुल्ला, फ़रहाम अली, मंजूर खां, अब्दुल जमीं खां सहित करीब 30-35 छात्र पहुंचे थे।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.