Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले (Kashmir Terrorist Attack) पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। एक कड़े बयान में उन्होंने हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “हम हिंसा के इन जघन्य कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं, जो हमारी सामूहिक प्रगति के लिए आवश्यक शांति और सद्भाव को खतरे में डालते हैं। इस तरह की कार्रवाइयां हमारे समाज के ताने-बाने को कमजोर करती हैं और शांति के प्रयासों को बाधित करती हैं।”

प्रो. खातून ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “हम इस दुखद हमले में प्रभावित व्यक्तियों और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने भी इस हिंसा पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह आतंकवादी हमला उस क्रूरता की एक भयावह याद दिलाता है जो मानवता और शांति के मूल्यों को कमजोर करती है। यह सह-अस्तित्व, सहिष्णुता और आपसी सम्मान के सिद्धांतों पर एक आघात है। हम हिंसा के इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।”

दोनों ने यह भी कहा कि एएमयू निर्दोष साथी भारतीयों पर हुए इस जघन्य हमले से प्रभावित लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.