AMU News: विश्व मेमन संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) का दो दिवसीय दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) प्रोफेसर नईमा खातून (Prof. Naima Khatoon) से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
कुलपति प्रो. नईमा खातून ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए कहा कि अरबी विभाग दुनिया में एक प्रतिष्ठित और अद्वितीय स्थान रखता है। इस विभाग से कई प्रमुख यूरोपीय शोधकर्ता जुड़े रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि उन्हें अरबी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अल्लामा अब्दुल अजीज मेमनी (Allama Abdul Aziz Memon) की सभी रचनाओं और किताबों को देखने का अवसर मिला। उन्होंने हर संभव सहयोग देने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल ने अरबी विभाग के अध्यक्ष के नेतृत्व में मेमनी मंजिल, बदर बाग का दौरा किया और भवन को पुनः निर्माण कराने का ऐलान किया।
दूसरे दिन, प्रतिनिधि मंडल के सम्मान में अरबी विभाग के सम्मेलन हॉल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। अरबी विभाग के अध्यक्ष ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए अल्लामा अब्दुल अजीज मेमनी के व्यक्तित्व, उनके शैक्षिक योगदान और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रोफेसर अब्दुल अजीज मेमनी 1936 से 1956 तक अरबी विभाग के अध्यक्ष रहे।
प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष जनाब हुसैन अगारी ने कहा कि वे अल्लामा मेमनी के कार्यों से अंजान थे। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज वे अपनी समुदाय की इतनी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय शख्सियत से परिचित हुए। इसके लिए उन्होंने मेमनी संगठन, अरबी विभाग के अध्यक्ष और उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।