Kaimganj News: बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति’ की महत्वपूर्ण बैठक विकास खंड कायमगंज के सभागार में हुई। यह बैठक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अनुराधा दुबे और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए बच्चों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और इसके लिए ग्राम सभा स्तर पर अभियान चलाकर बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जाए।
खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों में जीवन जी रहे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि उनका जीवन सरल बन सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “आपके एक प्रयास से किसी बच्चे का जीवन संवर सकता है और वह शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा के साथ-साथ अपने परिवार का भी भरण-पोषण कर सकता है।”
विधि सह परिवीक्षा अधिकारी गिरजा ने बैठक में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल ट्रैफिकिंग, बालश्रम, बाल विवाह और चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर (1098) सहित इमरजेंसी नंबर 112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि अमीर सिंह, आंकड़ा विश्लेषक सुनील वर्मा, परामर्शदाता प्रवीन गुप्ता और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह बैठक बच्चों के कल्याण और संरक्षण के प्रति गंभीरता दर्शाती है।