Farrukhabad Congress: जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पदग्रहण एवं संकल्प समारोह पूरे उत्साह के साथ कायमगंज के पितौरा स्थित डॉ. जाकिर हुसैन महल पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर फर्रुखाबाद शहर फ्रंटल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सलमान इम्तियाज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे सभी संगठन की विचारधारा और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।
उन्होंने जोर दिया कि देश के संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर हमला करने वाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष में इन पदाधिकारियों की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वह दिन दूर नहीं जब ऐसी सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से विदा कर जनता की सच्ची आवाज़ को सत्ता तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने में हर तरह से सहयोग का वादा किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, प्रकाश प्रधान, अब्दुल वासे उर्फ जुनैद खां, अर्चना राठौर, प्रोफेसर यशपाल, मनीष द्विवेदी, ऊषा दुबे समेत कई अन्य कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लुईस खुर्शीद और जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला, अंगवस्त्र एवं कार्ड देकर सम्मानित किया और पार्टी को मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।