Site icon Gram Sabha TV

Farrukhabad Link Expressway: पूरब से पश्चिम तक यूपी में बनेगा हाईस्पीड नेटवर्क, फर्रुखाबाद से निकलेगा ये नया एक्सप्रेसवे

Farrukhabad Expressway: फर्रुखाबाद जिले में लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) परियोजना को मंजूरी मिल गई है। यह एक्सप्रेसवे हरदोई के सवायजपुर तहसील से शुरू होकर फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, कन्नौज, मैनपुरी और इटावा से होकर गुजरेगा। इससे जिले को सीधे अन्य प्रमुख शहरों और एक्सप्रेसवे से जोड़ने में मदद मिलेगी।

लिंक एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद के 35 गांवों से होकर गुजरेगा जो बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ नियंत्रण में भी सहायक होगा। एक्सप्रेसवे के ऊंचाई पर बनने से गांवों को बार-बार होने वाली बाढ़ से राहत मिलेगी। यह लिंक एक्सप्रेसवे बाबा नीम करोली धाम के करीब से गुजरेगा, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही आसान होगी। इसके अलावा किसानों को अपने कृषि उत्पाद दूसरे राज्यों तक ले जाने में मदद मिलेगी। जिले के उद्योगों और व्यापार को नई दिशा मिलेगी।

ड्रोन सर्वे पूरा हो चुका पूरा

यह लिंक एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इससे बड़े शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इस परियोजना का ड्रोन सर्वे पहले ही पूरा हो चुका है। हालांकि, अभी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। परियोजना पर काम 2025 में शुरू होने की संभावना है।

पर्यटन और कृषि क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद-चंदौसी-बदायूं-फर्रुखाबाद-छिबरामऊ-सौरिख मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा है। यदि इसे मंजूरी मिलती है, तो यह 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग जिले के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना से न केवल जिले को अन्य शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि पर्यटन, उद्योग और कृषि क्षेत्र को भी नई संभावनाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी योजना से फर्रुखाबाद का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

फर्रुखाबाद में बाबा नीब करौरी धाम से जुड़ेगा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की परिकल्पना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुंदेलखंड-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के जंक्शन बिंदु से शुरू होने और सवायजपुर, हरदोई में स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन इंटरचेंज पर समाप्त होने की है। खास बात यह है कि इस लिंक एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद में बाबा नीब करौरी धाम (Neeb Karori) से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही फर्रुखाबाद शहर (Farrukhabad City) के करीब से निकाले जाने का भी प्लान है।

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़ी खास बातें

यह भी पढ़ें:- Upcoming Expressway in UP: कनेक्टिविटी, औद्योगिक व पर्यटन विकास के लिए वरदान साबित होंगे Uttar Pradesh के ये नए लिंक एक्सप्रेसवे

Exit mobile version