Farrukhabad Link Expressway: फर्रुखाबाद और आसपास के निवासियों के लिए एक अहम खबर! उत्तर प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे अब ज़मीनी हकीकत बनने की दिशा में पहला कदम बढ़ा चुका है।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण, यानी यूपीडा ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है। शुरुआती चरण में, यह सर्वे फ़र्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांवों में तेज़ी से चल रहा है। साथ ही, तहसील सदर को भी 22 ग्राम पंचायतों की सूची भेजी गई है।

आपको बता दें, पिछले दिनों यूपीडा के वरिष्ठ भू-अर्जन अधिकारी, नागेंद्र वर्मा ने अमृतपुर तहसील में एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने अमृतपुर क्षेत्र के गांवों की सूची राजस्व कर्मियों को सौंपी और उन्हें निर्देश दिए कि किसानों की भूमि की सर्वे रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाए। इसके अलावा, अगर खतौनी में किसी किसान का नाम गलत दर्ज है, तो उसे तत्काल ठीक कर सत्यापित किया जाए।

इधर सदर तहसील द्वारा अभी तक आधिकारिक रूप से कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यूपीडा की जारी सूची में तहसील सदर की 22 ग्राम पंचायतों का स्पष्ट ज़िक्र है, जहां भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें शहर के बेहद करीब स्थित बरौन, बाबरपुर जैसी महत्वपूर्ण ग्राम पंचायतें भी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शहर के लोगों को लिंक एक्सप्रेस-वे तक आसानी से पहुंचने के लिए कायमगंज मार्ग पर, बरौन गांव के पास ही एक कट दिया जा सकता है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की पूरी संभावना है, और इसी वजह से संबंधित गांवों के किसानों में भी हलचल बढ़ गई है। कई किसान राजस्व कर्मियों से संपर्क कर लिंक एक्सप्रेस-वे का सटीक नक्शा जानने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें अपनी ज़मीन और भविष्य की स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सके।

फिलहाल, यूपीडा ने मुहाफिजखाने से इन सभी ग्राम पंचायतों के नक्शे प्राप्त कर लिए हैं। इस पूरे सर्वे का पहला चरण हरदोई ज़िले की सवायजपुर तहसील और फर्रुखाबाद की अमृतपुर तहसील में जोर-शोर से चल रहा है।

फर्रुखाबाद में बाबा नीब करौरी धाम से जोड़ा जाएगा यह लिंक एक्सप्रेसवे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की परिकल्पना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुंदेलखंड-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के जंक्शन बिंदु से शुरू होने और सवायजपुर, हरदोई में स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन इंटरचेंज पर समाप्त होने की है।

खास बात यह है कि इस लिंक एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद में बाबा नीब करौरी धाम से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही फर्रुखाबाद शहर के करीब से निकाले जाने का भी प्लान है।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.