Site icon Gram Sabha TV

Farrukhabad Lok Sabha Result LIVE: फर्रुखाबाद सीट से बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर, 1674 वोटों से मुकेश राजपूत आगे

Farrukhabad Lok Sabha Result LIVE: Close contest between BJP and Samajwadi Party from Farrukhabad Lok sabha Seat. BJP’s Mukesh Rajput is leading in Farrukhabad Lok Sabha seat by 1674 votes. SP’s Naval Kishore Shakya is at second position, while BSP’s Kranti Pandey is at third position.

Farrukhabad Lok Sabha Result LIVE: Farrukhabad Voting लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा से मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) और समाजवादी पार्टी के नवल किशोर शाक्य (Naval Kishore Shakya) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के मुकेश राजपूत 1674 मतों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर सपा के नवल किशोर शाक्य हैं वहीं, बसपा के क्रांति पांडेय तीसरे नंबर पर हैं।

भाजपा के मुकेश राजपूत को अब तक 169997 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं, सपा के नवल किशोर शाक्य को अब तक 168323 मत प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुआ था जिसमें 59 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस सीट पर कुल 1747182 मतदाता हैं जिसमें 1032244 ने मतदान किया था।

देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के बाद आज फैलसे का दिन है। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण यानी 13 मई 2024 को मतदान हुआ था। भाजपा ने यहां से पिछले दो बार के सांसद मुकेश राजपूत वहीं, समाजवादी पार्टी से डॉ. नवल किशोर शाक्य और बीएसपी से क्रांति पांडेय के अलावा कुल आठ उम्मीदवार मैदान में थे।

Farrukhabad Lok Sabha Result 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने महागठबंधन से बसपा के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल को 221702 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जहां 569880 वोट मिले, वहीं महागठबंधन से बसपा उम्मीदवार को 348178 मत मिले थे।

Exit mobile version