Farrukhabad Lok Sabha Result LIVE: Samajwadi Party vs BJP in Farrukhabad Dr Naval Kishore Shakya ahead by 2000 votes tough competition from BJP Mukesh Rajput

Farrukhabad Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा से मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) और समाजवादी पार्टी के नवल किशोर शाक्य (Naval Kishore Shakya) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर सपा के नवल किशोर शाक्य 97 मतों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा के मुकेश राजपूत हैं वहीं, बसपा के क्रांति पांडेय तीसरे नंबर पर हैं। सपा के नवल किशोर शाक्य को अब तक 312867 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं, भाजपा के मुकेश राजपूत को अब तक 312770 मत प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुआ था जिसमें 59 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस सीट पर कुल 1747182 मतदाता हैं जिसमें 1032244 ने मतदान किया।

देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के बाद आज फैलसे का दिन है। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण यानी 13 मई 2024 को मतदान हुआ था। भाजपा ने यहां से पिछले दो बार के सांसद मुकेश राजपूत वहीं, समाजवादी पार्टी से डॉ. नवल किशोर शाक्य और बीएसपी से क्रांति पांडेय के अलावा कुल आठ उम्मीदवार मैदान में थे।

Farrukhabad Lok Sabha Result 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने महागठबंधन से बसपा के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल को 221702 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जहां 569880 वोट मिले, वहीं महागठबंधन से बसपा उम्मीदवार को 348178 मत मिले थे।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.