Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के नए जिलाधिकारी आईएएस आशुतोष कुमार द्विवेदी (IAS Ashutosh Kumar Dwivedi) ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे गौतमबुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Industrial Development Authority) के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ACEO) पद पर थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने जिला प्रशासन में पारदर्शिता लाने, विकास कार्यों में तेजी लाने और जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

अपने कार्यभार ग्रहण के तुरंत बाद, द्विवेदी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने जिले की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और अपराध नियंत्रण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास कार्यों को गति देने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें और विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि,

“मैं जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। मैं सभी अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें और मिलकर जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करें।”

फर्रुखाबाद के नए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की नियुक्ति से जिले के लोगों को विकास और सुशासन की नई उम्मीदें जगी हैं। जनता को विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी। यह देखने वाली बात होगी कि वे आने वाले समय में जिले के विकास के लिए कौन-कौन से नए कदम उठाते हैं।

यह भी पढ़ें:- IAS Transfer in UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 31 आईएएस अफसरों का तबादला; फर्रुखाबाद सहित 14 जिलों के डीएम बदले

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.