Site icon Gram Sabha TV

Ganga Pustak Parikrama: गंगा परिक्रमा यात्रा पहुंची फर्रुखाबाद, पुस्तक प्रदर्शनी ने लोगों को लुभाया; चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई अयोजित

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust) द्वारा जिले के सनबीम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कहानी-वाचन सत्र और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस दौरान लेखक नागेश पांडे ने काव्यात्मक शैली में रचित गंगा के उद्गम की एक छोटी सी कहानी सुनाई, जिसका शीर्षक ‘बड़ों की बात’ था।

गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल, ज्ञान फोर्ट इनोवेटिव स्कूल, डीएसबीडी पब्लिक स्कूल, एस बी रोजी इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय से आए 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

नमामि गंगे की जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका पटेल, गंगा विचार मंच के जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह, लेखक रजनीकांत शुक्ल की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने गंगा के आध्यात्मिक स्वरूप, गंगा का जीवन पर प्रभाव और उसके संरक्षण को अपने चित्रों में दर्शाया गया।

कार्यक्रम के बाद गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी में एनबीटी, इंडिया की पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। विदित है कि एनबीटी, इंडिया द्वारा बच्चों व युवाओं के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित करना गंगा पुस्तक परिक्रमा का ही एक प्रयास है।

Exit mobile version