लखनऊ: ग्लोब बेकर्स और कैफे महानगर (Globe Bakers and Cafe Mahanagar) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2024) के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के लिए ओपन क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना था।

प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। कक्षा 9 से 12 की श्रेणी में बुशरा अफ़ज़ल ने प्रथम स्थान, अरीशा अहमद ने द्वितीय स्थान और इंशा अहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनन्या रावत और इशरा अहमद ने चौथा स्थान साझा किया। वहीं, कक्षा 6 से 8 की श्रेणी में आलिया अमीन ने प्रथम स्थान, आलिया अफ़ज़ल ने द्वितीय स्थान और मोहम्मद इब्राहिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राज्य कार्यक्रम निदेशक, वाटर एंड इंडिया फारुख रहमान खान रहे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए मिलकर काम करें।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अमीना दाऊद और ख्वाजा मोईनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) प्रबंधन विभाग की सह प्राध्यापक डॉ. दोआ नक़वी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने भी युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का आयोजन ग्लोब बेकर्स और कैफे महानगर की टीम द्वारा किया गया। टीम में अनस रौशन, सिद्दीक अहमद, अख्तर, ज़ीशान, बिलाल, अम्मार, धर्मेंद्र और अन्य शामिल थे। यह प्रतियोगिता एक सफल आयोजन रहा और इसने युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। – (विज्ञप्ति)

यह भी पढ़ें:- शकुंतला देवी कॉलेज में पौधरोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस, प्राकृतिक संतुलन के लिए लोगों से की ये अपील

यह भी पढ़ें:- Upcoming Expressway in UP: कनेक्टिविटी, औद्योगिक व पर्यटन विकास के लिए वरदान साबित होंगे Uttar Pradesh के ये नए लिंक एक्सप्रेसवे

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.