नयी दिल्ली: Operation Sindoor केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में पाकिस्तान और नेपाल के सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और सिक्किम सरकार के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम, कश्मीर में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस हमले के गुनहगारों और आतंकवाद के समर्थकों को कड़ा जवाब देने का संकल्प लिया था। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णय की सराहना की। श्री शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सीमा, सेना और नागरिकों के खिलाफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब है। बैठक में उपस्थित सभी मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी और तीनों सेनाओं का अभिनंदन किया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से दिया गया उचित जवाब 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के माध्यम से उचित जवाब दिया गया है, जिससे पूरी दुनिया को एक मजबूत संदेश गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा विशिष्ट सूचनाओं के आधार पर आतंकी शिविरों के खिलाफ चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ‘शून्य सहनशीलता’ नीति को दर्शाता है। श्री शाह ने कहा कि इस समय देश ने एकजुटता का जो प्रदर्शन किया है, उससे देशवासियों का हौसला बढ़ा है।

सेना ने आतंकवादियों के 9 ठिकाने उड़ाए

उन्होंने बताया कि 6-7 मई, 2025 की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादियों से जुड़े 9 विशिष्ट स्थानों पर हमला करके आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और अन्य आतंकी संगठनों के प्रशिक्षण और हथियार शिविरों और ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

जनभागीदारी सुनिश्चित करने का भी किया आह्वान

केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पतालों, अग्निशमन आदि जैसी आवश्यक सेवाओं के सुचारू संचालन और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। श्री शाह ने राज्यों से SDRF, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड, NCC आदि को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिकों और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से जनभागीदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।

देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर

उन्होंने सोशल और अन्य मीडिया में देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखने और राज्य सरकारों और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्बाध संचार बनाए रखने और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने राज्यों से जनता में अकारण भय फैलने से रोकने और अफवाहों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच समन्वय को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.