लखनऊ: इंटीग्रल विश्वविद्यालय (Integral University) का 15वां दीक्षांत समारोह (Convocation) बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) की मौजूदगी में आयोजित किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान करने के साथ ही यूनिवर्सिटी के न्यूजलेटर 2023 (University Newsletter 2023) का विमोचन और स्थापना दिवस (Foundation Day) भी मनाया गया। वहीं, शाम को आल इण्डिया मुशायरा भी आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षा और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को मृदुभाषी होने की सलाह दी और समय की महत्ता को समझाया।

विशिष्ट अतिथि एवं ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि तरक्की कीजिए पर अपने संस्कारों को न छोड़िए। उन्होंने कहा जो मेडिकल डिग्री लेकर समाज सेवा में उतर रहे हैं उनको अपनी शालीनता और नम्रता का विशेष ध्यान रखना होगा। यहाँ के छात्रों और शिक्षकों में पर्याप्त प्रतिभा है और प्रतिबद्धता और नेतृत्व के साथ वे सभी अपना योगदान दे रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने वर्चुअली किया संबोधित

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समारोह को वर्चुअल संबोधित किया। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश वैश्विक स्तर पर शिक्षा में नंबर एक राज्य बनने की की ओर अग्रसर है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. सैय्यद वसीम अख्तर ने कहा कि इंटीग्रल विश्वविद्यालय ने NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) से A+ रेटिंग प्राप्त की है, इसका श्रेय विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को जाता है।

पदम्श्री प्रोफेसर महेश वर्मा ने कहा

विशिष्ट अतिथि चेयरपर्सन (NABH), नई दिल्ली एवं कुलपति गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली पदम्श्री प्रोफेसर महेश वर्मा ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की सशक्त भावना की प्रशंसा करते हुए छात्रों और शिक्षकों को उनकी प्रतिबद्धता और योगदान के लिए बधाई दी और उन्हें समाज का जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

डीलिट की मानद उपाधि से नवाजा

दीक्षांत समारोह में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं पद्मश्री डॉक्टर सब्यसाची सरकार को डीलिट की मानद उपाधि से नवाजा गया। समारोह को प्रति-कुलाधिपति प्रो. सैय्यद नदीम अख्तर ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को अपनी मातृ संस्था का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

यूनिवर्सिटी न्यूज़लेटर का विमोचन

आपको बता दें कि वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय से उल्लेखनीय 2207 स्नातक, 931 स्नातकोत्तर, 46 डॉक्टरेट, 96 स्वर्ण पदक विजेता और 97 रजत पदक विजेता स्नातक हुए। समारोह में यूनिवर्सिटी के न्यूज़लेटर 2023 के विमोचन के साथ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस भी मनाया गया। अंत में कुलसचिव प्रो. हरिस सिद्दीकी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पूरी खबर हमारे यूट्यूब चैनल पर देखने के लिए क्लिक करें

मुशायरे का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के बाद शाम को अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन हुआ। वसीम बरेलवी, मंजर भोपाली, डॉ. हरिओम, नवाज देवबंदी, अज़हर इकबाल, फौजिया रबाब, नगमा नूर, फरहत एहसास, हामिद भुसालवी, कविश रुडोलवी, कमर सुरूर, अबरार काशिफ, फाखिर अदीब, सज्जाद झंझट, जहाज देवबंदी, वकार फ़राज़ी जैसे प्रसिद्ध शोरा ने अपने कलाम पेश किये और अपनी शायरी से दर्शकों को लुभाया।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.