Site icon Gram Sabha TV

Jaipur Literature Festival 2026: 15 से 19 जनवरी तक होगा 19वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य आयोजन, नोबेल और बुकर विजेता समेत 100 से अधिक वक्ता होंगे शामिल

मोहम्मद आकिब खांन

जयपुर: वेदांता की प्रस्तुति वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 (Jaipur Literature Festival) अपने 19वें संस्करण के लिए वक्ताओं की अंतिम सूची जारी कर चुका है, जो इसे साहित्य और विचारों के सबसे बड़े वैश्विक मंच के रूप में स्थापित करती है। दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन के रूप में विख्यात यह उत्सव 15 से 19 जनवरी 2026 तक जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर (Hotel Clarks Amer) में आयोजित होगा।

वक्ताओं की यह सूची नोबेल पुरस्कार विजेताओं, बुकर पुरस्कार प्राप्त लेखकों, साहित्य अकादमी सम्मानित रचनाकारों, इतिहासकारों, वैज्ञानिकों, और सामाजिक समीक्षकों समेत भारत और दुनिया भर की 250 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियों से समृद्ध है।

फेस्टिवल की सह-संस्थापक और सह-निदेशक नमिता गोखले ने बताया,

“JLF 2026 मानव कल्पना के पूरे विस्तार को समेटता है—काव्य से बौद्धिक खोज तक, राजनीति से व्यक्तिगत अनुभव तक। यह फेस्टिवल भाषाओं, इतिहासों और महाद्वीपों के पार कहानियों के माध्यम से हमें जोड़ने का एक अद्भुत संगम है।”

सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने इस आयोजन को विचारों की प्रेरक शक्ति की याद दिलाने वाला बताया। उन्होंने कहा,

“मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ जब जयपुर एक बार फिर वैश्विक संवाद का जीवंत केंद्र बनेगा।”

टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने बताया कि,

यह संस्करण अपनी वैश्विक पहचान को पुनर्स्थापित करता है, जहाँ रचनात्मकता, संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान एक साथ आते हैं।

साहित्य, विज्ञान और नीति निर्माण के दिग्गज फेस्टिवल में जुटेंगे

इस वर्ष के बहुप्रतीक्षित फेस्टिवल में अर्थशास्त्र, नीति निर्माण, साहित्य, विज्ञान, कला और खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों के कई विश्व-प्रसिद्ध दिग्गज एक मंच पर एकत्र होने के लिए तैयार हैं। यह फेस्टिवल ज्ञान, कला और समसामयिक मुद्दों के गहन विचार-विमर्श का केंद्र बनने जा रहा है। फेस्टिवल में नोबेल पुरस्कार विजेता एस्तेर डुफ्लो, अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन, और नीति-निर्माता निकोलस स्टर्न व राडोस्लाव सिकोरस्की, फेस्टिवल की सह-निदेशक नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्पल के साथ किरण देसाई, अनुराधा रॉय, अमीश, जीत थायिल, डेज़ी रॉकवेल, और मैरी दारियुसेक, वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के आविष्कारक टिम बर्नर्स-ली और वैज्ञानिक अर्चना शर्मा, लेखिका व परोपकारी सुधा मूर्ति, आध्यात्मिक वक्ता गौर गोपाल दास, पोषण विशेषज्ञ ऋजुता दिवेकर, और कॉमेडियन वीर दास, शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद और भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़, इतिहास और राजनीति: प्रसिद्ध इतिहासकार अवी श्लाइम, फ़ारा डाभोइवाला, और राजनीतिक हस्ती लियो वराडकर आदि शामिल होंगे।

फेस्टिवल के अन्य आकर्षण

साहित्यिक सत्रों के साथ, फेस्टिवल में जयपुर म्यूज़िक स्टेज, हेरिटेज इवनिंग्स, और प्रकाशन उद्योग के लिए महत्वपूर्ण इवेंट जयपुर बुकमार्क (JBM) का 13वाँ संस्करण भी आयोजित किया जाएगा। JLF 19वें वर्ष में भी विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक लोकतांत्रिक मंच बने रहने के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ पाठक और लेखक स्थानीय और वैश्विक प्रश्नों पर चर्चा करते हैं।

Exit mobile version