लखनऊ: Jobs in Media प्रसार भारती ने एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव/ न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आकाशवाणी के लखनऊ केंद्र के लिए निकाली गई इस नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2024 है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए है। इसके अतिरिक्त किसी न्यूज संस्था या पब्लिकेशन हाउस में काम करने का तीन साल से ज्यादा का अनुभव भी जरूरी है। वहीं, 58 साल से कम उम्र के आवेदक ही इस वैकेंसी के पात्र होंगे।

उपरोक्त पद के लिए भाषा पर अच्छी पकड़, अंग्रेजी से हिंदी भाषा में सही ट्रांसलेशन के साथ-साथ बेहतर आवाज और प्रजेंटेशन स्किल भी होना जरूरी है।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदववार आधिकारिक वेबसाइट https://applications.prasarbharati.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए nsdrnudeskapplications@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.