New Expressway in UP: योगी सरकार ने बुंदेलखंड के विकास को गति देने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। झांसी और जालौन (Jhansi to Jalaun) को जोड़ने वाला एक नया लिंक एक्सप्रेसवे जल्द ही बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) से जुड़कर क्षेत्र के विकास को और गति देगा। यह 115 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे झांसी के निकट विकसित हो रहे नए औद्योगिक शहर को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इस परियोजना से डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के चित्रकूट और झांसी नोड में रक्षा उद्योगों को काफी बढ़ावा मिलेगा।

झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेसवे (Jhansi-Jalaun Link Expressway) की लंबाई करीब 115 किलोमीटर होगी। इससे डिफेंस कॉरिडोर का औद्योगिक इकोसिस्टम और तेजी से आगे बढ़ेगा। 115 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे से डिफेंस कॉरिडोर को मजबूती मिलेगी और झांसी में बनने वाले बड़े औद्योगिक शहर को आकर्षक निवेश गंतव्य बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, कानपुर, आगरा, चित्रकूट और झांसी को बेहतर ढंग से जोड़ेगा।

चित्रकूट के पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

चित्रकूट धार्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है और इस एक्सप्रेसवे से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। सरकार ने चित्रकूट को एयरपोर्ट से भी जोड़ा है और अब बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ यह क्षेत्र और विकसित होगा।

चार लेन का होगा झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेसवे

ललितपुर में बन रहे फार्मा पार्क को भी इस एक्सप्रेसवे से लाभ होगा। इस पार्क के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेसवे चार लेन का होगा और भविष्य में इसे छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है। यह परियोजना बुंदेलखंड के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.