Gold Hallmarking New Rules: सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल उठते रहते हैं। सोना कितना खरा है, इसमें कितनी मिलावट है, ऐसे तमाम सवाल अब आपको परेशान नहीं करेंगे। सोने की शुद्धता की गारंटी देने वाला हॉलमार्क अब अनिवार्य हो गया है। सरकार ने इस बारे में नया कानून बना दिया है, जिसके तहत ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क वाले सोने के गहने नहीं बेच सकेंगे।

हॉलमार्किंग के नए नियम क्या हैं?

Gold Hallmarking: सरकार ने मिलावटी सोने की ज्वैलरी और टैक्स चोरी को रोकने के लिए हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है। इस नियम के तहत हर ज्वैलरी पर हॉलमार्क लगाया जाता है। ये निशान या BIS नंबर न केवल सोने की शुद्धता की गारंटी देते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि ज्वैलरी कहां और कब बनाई गई है। उपभोक्ता ‘BIS केयर मोबाइल ऐप’ का उपयोग करके हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की प्रामाणिकता को सत्यापित कर सकते हैं और उत्पाद की गुणवत्ता या BIS के निशान के दुरुपयोग के बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.