कासगंज: अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधो में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति (Operation Jagriti) अभियान के तहत आज पटियाली में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत की मौजूदगी में श्री भागवत राष्ट्रिय इंटर कॉलेज में अयोजित हुई। इस दौरान यूनिसेफ (UNICEF) के सौजन्य से उनके प्रतिनिधियों द्वारा आशा संगिनी, स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बीट पुलिसकर्मी और शिक्षकों को अभियान के क्रियान्वन के संबंध में प्रशिक्षित करते हुए संवाद स्थापित कर अभियान को सफल एवं सार्थक बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि वे अपने – अपने क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं/ बालिकाओं व आमजन को महिला सुरक्षा व बाल सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक कर सकें।
आपरेशन जागृति के संबंध में महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया। पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों की भी जानकारी दी गई। जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने के लिए लोगों जागृत किया गया।
सीओ दीप कुमार पंत ने लोगों को जागरूक रहने तथा इंटरनेट का सही उपयोग और सतर्कता बरतने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित करने पर बल दिया और पुलिस की भूमिका और काउंसलिंग के महत्व के विषय में जानकारी दी।
यूनिसेफ के प्रतिनिधि नीरज झा ने विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया और आगामी गतिविधियों के विषय में जानकारी दी। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इसके तहत स्कूल स्तर पर एक बीट पुलिसकर्मी एवं शिक्षक तथा पंचायत स्तर पर पुलिस विभाग से एक ट्रेनर एवं आशा, समूह सखी एवं डीआरसी मुहम्मद आकिब साथ रहेंगे। वहीं सप्ताहिक समीक्षा प्रस्तावित है।
डीटीआरपी नीरज शर्मा ने कहा पोक्सो, बाल अधिकार एवं महिलाओ की भूमिका के विषय में जानकारी दी।
आपको बता दें कि यह अभियान पुलिस, यूनिसेफ, न्यू कॉन्सेप्ट टीम, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, एनआरएलएम, आईसीडीएस आदि विभागों के सहयोग से चलाया जा रहा है।
प्रशिक्षण टीम में यूनिसेफ लखनऊ से नीरज झा, न्यू कॉन्सेप्ट से ईशांत शर्मा, महिला कल्याण विभाग से ऋतु यादव, ऑपरेशन जागृति के डीआरसी मो. आकिब खां आदि रहे।
वहीं इस दौरान इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।