कासगंज: अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के अंतर्गत जनपद कासगंज के पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित एवं अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के निर्देशन में समस्त स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं हेतु ऑनलाइन नारा लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रकला या पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता का विषय किशोर-किशोरियों के बीच दोस्ती होना सामान्य बात है परन्तु अपने दायरे को समझना एवं उसका पालन करना अत्यंत आवश्यक है। कानून के साथ टकराव में न आने हेतु मार्गदर्शन आदि; साइबर हिंसा से बचें एवं सतर्क रहें; महिला और बाल हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोड़ें तथा बिना डरे रिपोर्ट करें; झूठे मुक़दमे दर्ज करवाना दंडनीय अपराध है। दोषी पाये जाने पर कारावास या जुर्माना या दोनों हो सकता है।

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी को कासगंज का निवासी होना चाहिए। वहीं प्रतिभागी कोई एक या दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकता है, लेकिन प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग प्रविष्टि सबमिट करना होगा। स्लोगन अधिकतम 25 से 30 शब्दों का मौलिक, अर्थपूर्ण, विषय से संबंधित और हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए। स्लोगन प्रतियोगिता के लिए स्लोगन को गूगल फार्म में दिए स्थान पर टाइप करना आवश्यक है। वहीं चित्रकला (पोस्टर) प्रतियोगिता के लिए चित्र / पोस्टर को (फोटो / स्कैन कॉपी) को गूगल फार्म पर अपलोड करना तथा हार्ड कॉपी अपने स्कूल में जमा करना आवश्यक है।

प्रतियोगिता में शामिल होने के इक्षुक गूगल फॉर्म  https://forms.gle/qLmby61zvtCbZL497 के माध्यम से 31 दिसम्बर 2023 तक प्रविष्टियां भेज सकते हैं। विस्तृत जानकारी ‘ऑपरेशन जागृति कासगंज’ के फेसबुक, इन्स्टाग्राम या एक्स ‘ट्विटर’ हैंडल या व्हाट्सएप नं. 9044441004 पर मेसेज कर प्राप्त कर सकते हैं।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.