कासगंज: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बाजार में बीच सड़क चावल पड़े हुए हैं और एक व्यक्ति कट्टे में भर रहा है। कुछ देर बाद दो लोग चावल भरने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल मामला कासगंज के गंजडूंडवारा का है जहां एक शख्स ई. रिक्शा पर चावल से भरे कट्टे लेकर जा रहा था। बीच बजार अचानक पास से गुजर रहे ऑटो की रगड़ से कट्टा खुल गया और सड़क पर चावल बिखर गए। चावल ले जा रहा व्यक्ति अकेले ही चावल बटोर रहा था और लोग आसपास से गुजर रहे थे। उसी समय ऑपरेशन जागृति (Operation Jagriti) का जन जागरूकता कार्यक्रम कर लौट रही यूनिसेफ (UNICEF) की टीम की नजर पड़ी तो वह झट से आपनी गाड़ी से उतर गए और चावल बटोरने में मदद के लिए जुट गए। इस घटनाक्रम की लोग सराहना कर रहे हैं।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.