एंटरटेनमेंट डेस्क, Gram Sabha TV: OTT Movies in February 2024 फिल्म प्रेमियों के लिए खुशखबरी! फरवरी का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार फिल्मों से भरपूर होने वाला है। तो तैयार हो जाइए रोमांच, थ्रिलर, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्मों का लुत्फ उठाने के लिए। आइए डालते हैं एक नजर फरवरी में रिलीज होने वाली कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्मों पर:

भक्षक (Netflix): सामाजिक मुद्दों को उठाने वाली यह फिल्म पत्रकारिता की ताकत को दिखाती है। भूमि पेडनेकर अभिनीत ये थ्रिलर फिल्म बालिका आश्रय गृह में होने वाले अपराध की कहानी बयां करती है।

गुंटूर का राम (Netflix): तेलुगु सिनेमा की लोकप्रिय फिल्म “गुंटूर गडंकी” का सीक्वल है। कॉमेडी और क्राइम से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ रोमांच भी कराएगी।

आर्य अंतिम वार (Disney+ Hotstar): सुष्मिता सेन एक बार फिर से तेंदुआ बनी हैं। सीरीज के अंतिम सीजन में आर्या अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए एक बार फिर खतरनाक रास्तों पर चलती है।

मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ (Prime Video): हॉलीवुड की रोमांचक जोड़ी डोनाल्ड ग्लवर और माया एर्स्काइन एक ऐसे जोड़े की भूमिका निभा रहे हैं, जो जासूसी की दुनिया में उलझ जाते हैं। ये रोमांटिक कॉमेडी थ्रिलर दर्शकों को रोमांच से भर देगी।

अवतार: द लास्ट एयरबेंडर (Netflix): लोकप्रिय एनिमेटेड सीरीज का लाइव-एक्शन रूपांतरण इस महीने नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। आंग और उसके साथियों की दुनिया में एक बार फिर डूबने का मौका मिलेगा दर्शकों को।

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.