Project Farrukhabad: फर्रुखाबाद क्षेत्र के समृद्ध इतिहास (History) और संस्कृति (Culture) को सहेजने के लिए एक महत्वाकांक्षी मुहिम शुरू की गई है। प्रोजेक्ट फर्रुखाबाद (Project Farrukhabad) नामक इस पहल का नेतृत्व इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) के सदस्य और पत्रकार मोहम्मद आकिब खांन कर रहे हैं।

– जनपद का प्राचीन, मध्य और आधुनिक इतिहास भी है प्रोजेक्ट फर्रुखाबाद में शामिल

– शोधकर्ताओं और पर्यटकों के लिए साबित होगा महत्वपूर्ण संसाधन

– लोगों को अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ने का मिलेगा अवसर

इस मुहिम के तहत, फर्रुखाबाद के इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला और साहित्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं का डिजिटलीकरण किया जाएगा। इसमें ऐतिहासिक स्मारकों, धार्मिक स्थलों, प्राचीन कलाकृतियों, लोक कथाओं, और प्रसिद्ध व्यक्तियों के जीवन और कार्यों का दस्तावेजीकरण शामिल होगा।

इतिहास और संस्कृति का अन्वेषण, संरक्षण और संवर्धन करेगा Project Farrukhabad

फर्रुखाबाद के इतिहास और संस्कृति का अन्वेषण (Exploration) संरक्षण (Conservation) और संवर्धन (Promotion) करने के उद्देश्य से शुरु की गई इस मुहिम का उद्देश्य न केवल पुरातन कालीन अवशेषों और इमारतों की पहचान करना है बल्कि विशिष्ट परंपराओं, रीति-रिवाजों, भाषाओं, जीवनशैली, खानपान, शिल्प, लोकगीत, कथाएं और यहां के प्रसिद्ध व्यक्तित्व आदि भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र को आकार दिया है।

यह डिजिटल प्लेटफॉर्म न केवल फर्रुखाबाद के लोगों को अपनी विरासत (Heritage) के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि यह दुनिया भर के शोधकर्ताओं (Researchers) और पर्यटकों (Tourists) के लिए भी एक महत्वपूर्ण संसाधन होगा।

आकिब ने उम्मीद जताई है कि  ‘प्रोजेक्ट फर्रुखाबाद’ को फर्रुखाबाद के लोगों और संगठनों से भारी समर्थन मिलेगा। यह पहल क्षेत्र के लोगों को अपनी जड़ों से जुड़ने और उनकी समृद्ध विरासत पर गर्व करने का अवसर प्रदान करेगी।