Site icon Gram Sabha TV

Revamp India Foundation: कहानियों से सिखाया पेड़ का महत्व, रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन और समवेत फाउंडेशन द्वारा 500 पौधों का वितरण

Farrukhabad News: रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन (Revamp India Foundation) की फर्रुखाबाद टीम ने समवेत फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर आज शहर में एक विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया। यह अभियान शहर प्रमुख और प्रसिद्ध पर्यावरणविद् गुंजा जैन तथा रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक वैभव सिंह राठौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस पहल के तहत, मदन मोहन कनोडिया स्कूल और NAKP कॉलेज में कुल 500 पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

बच्चों को वृक्षारोपण का महत्व समझाने के लिए कहानी कहने की विधा (Storytelling) का सहारा लिया गया। कहानियों के माध्यम से यह समझाया गया कि पेड़ हमारे जीवन, जलवायु और पृथ्वी के पारिस्थितिक संतुलन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।

फाउंडेशन के संस्थापक वैभव सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा, “यदि बच्चों को शुरुआत से ही प्रकृति की रक्षा का महत्व समझाया जाए, तो वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ एक गहरा जुड़ाव पैदा करना है।”

रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन और समवेत फाउंडेशन ने यह संकल्प लिया है कि वे आने वाले महीनों में फर्रुखाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह के और भी वृक्षारोपण और पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

यह भी पढ़ें:-

Revamp India Foundation: आम के पेड़ों को बचाने के लिए ICAR जांच की मांग, रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन ने CDO को सौंपा पत्र

Exit mobile version