लखनऊ: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में लिए गए इस फैसले में कई दिग्गज नेताओं के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। सबसे खास बात ये है कि पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की संसदीय सीट मैनपुरी (Mainpuri) से डिंपल यादव (Dimple Yadav) को फिर से मैदान में उतारने का ऐलान किया है।

जिन अन्य उम्मीदवारों को टिकट मिला है, उनमें फिरोजाबाद (Firozabad) से अक्षय यादव, बदायूं (Budaun) से धर्मेंद्र यादव, संभल (Sambhal) से शफीकुर रहमान बर्क, एटा (Etah) से देवेश शाक्य, खीरी (Kheri) से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा (Dhaurahra) से आनंद भदौरिया, उन्नाव (Unnao) से अन्नू टंडन, लखनऊ (Lucknow) से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर (Akbarpur) से राजा राम पाल, बांदा (Banda) से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद (Faizabad) से अवधेश प्रसाद, गोरखपुर (Gorakhpur) से काजल निषाद, अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) से लालजी वर्मा और बस्ती (Basti) से राम प्रसाद चौधरी शामिल हैं।

यह माना जा रहा है कि पार्टी आने वाले दिनों में बाकी सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। सूत्रों की मानें तो गठबंधन में सीटों का बंटवारा होने के बाद ही बाकी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा।

सपा का यह कदम भाजपा के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि डिंपल यादव की उम्मीदवारी से मैनपुरी में पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। वहीं अन्य सीटों पर भी सपा ने मजबूत उम्मीदवारों को टिकट देकर भाजपा को सीधी टक्कर देने की तैयारी की है।

आगामी लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है। सभी पार्टियां जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं, ऐसे में जनता किसको जनादेश देगी, ये देखना होगा।