फर्रुखाबाद: Lok Sabha Election 2024 में कांग्रेस फर्रुखाबाद सीट पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाने को तैयार है। हालांकि, इंडिया गठबंधन में यह सीट समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पास है लेकिन कांग्रेस (Indian National Congress) से जुड़े लोग हाईकमान द्वारा इस सीट पर जल्द टिकट की अदला-बदली होने का दावा कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और फर्रुखाबाद लोकसभा प्रभारी प्रकाश प्रधान ने बताया कि जनपद में विधानसभा प्रभारी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर उनको जल्द से जल्द बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और प्रत्येक 15 बूथ पर एक लीड इंचार्ज नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए अनिल मिश्रा और मृतन्जय शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय से लेकर न्यायपंचायतों तक मतदाता सूचियां भिजवाने और बूथ लेवल एजेंट से सम्पर्क के लिए उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव जुनैद खां को जिम्मेदारी दी गई है।
श्री प्रकाश ने बताया कि उच्च स्तर पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच इस सीट के लिए मंथन चल रहा है। इस सीट पर सलमान खुर्शीद को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। आगे उन्होंने कहा यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस के लोग गठबंधन के उम्मीदवार को पूरी दमदारी से चुनाव लड़ाने को तैयार हैं।
अब यह देखने वाली बात होगी कि आगे इस सीट पर गठबंधन से कांग्रेस मैदान में होगी या फिर समाजवादी पार्टी के पास ही टिकट रहता है। वहीं, अभी तक बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने भी अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। इसको लेकर भी अभी राजनीतिक गलियारों में चिंता और चर्चाओं का दौर जारी है।
इनको बनाया गया विधानसभा प्रभारी
- फर्रुखाबाद – अंकुर मिश्रा
- भोजपुर – इमरान खां
- कायमगंज – गुंजन चतुर्वेदी
- अमृतपुर – रमाकांत मिश्रा
- अलीगंज – आशिक अली उर्फ़ भोले
इनको बनाया गया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर
- बढ़पुर – डालचंद्र कठेरिया
- कमालगंज – अनुपम तिवारी
- मोहम्मदाबाद – कैलाश यादव
- राजेपुर – संदीप राजपूत
- नवाबगंज – बबलू खां
- शमसाबाद – खुशहाल मियां
- कायमगंज – अफसर खां
- जैथरा – रणवीर गुप्ता
- अलीगंज – मुस्तफा खां