Site icon Gram Sabha TV

Sir Syed Day 2024: कमालगंज में 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा सर सैयद डे, प्रो. उरूज रब्बानी होंगे मुख्य अतिथि

Sir Syed Day 2024: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन – फर्रुखाबाद और कन्नौज (AMU Old Boys’ Association – Farrukhabad and Kannauj) एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 207वीं जयंती पर 17 अक्टूबर को सर सैयद डे (Sir Syed Day) मनाने जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे कमालगंज (फर्रुखाबाद ) स्थित एम.एस. गेस्ट हाउस में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्डियोलॉजी विभाग (Department of Cardiology) जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ के पूर्व निदेशक एवं उत्तर प्रदेश कार्डियोलॉजी सोसायटी के अध्यक्ष व एएमयू के पूर्व छात्र प्रो. (डॉ.) मुज़फ्फर उरूज रब्बानी [Prof. (Dr.) Muzzaffar Urooj Rabbani] मौजूद रहेंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सिराज-उल-आफाक उर्फ़ मुन्ना ने बताया कि इस कार्यक्रम में एएमयू के पूर्व छात्र पूर्व सांसद चन्द्र भूषण सिंह, पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी के अलावा तमाम फर्रुखाबाद और कन्नौज जिले के पूर्व छात्र शामिल होंगे।

महासचिव असद अहमद खां और अन्य सदस्यों व आयोजकों ने फर्रुखाबाद और कन्नौज भर के अलीगढ़ समुदाय से सर सैयद डे समारोह में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। यह आयोजन सर सैयद अहमद खान के महान योगदान और उनके शैक्षिक और सामाजिक विचारों की याद में किया जा रहा है, जो राष्ट्र की जागरूकता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं।

Exit mobile version