Sukhandaan Foundation: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में आयोजित ‘जश्न-ए-हिंदुस्तान’ Jashn-E-Hindustan कार्यक्रम में देशभक्ति और सूफी संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुखनदान फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी (Rais Anis Sabri) ने अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी दिलकश आवाज़ में एक से बढ़कर एक कव्वालियां पेश कीं, जिन्होंने पूरे माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सुखनदान फाउंडेशन ने ‘जश्न-ए-हिंदुस्तान’ से जगाया देशभक्ति का जोश
रईस अनीस साबरी ने जब छत के ऊपर एक तिरंगा रहने दो… कव्वाली को सुनते ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस प्रस्तुति ने दर्शकों में देशभक्ति का एक नया जोश भर दिया। साबरी ने अपनी कव्वाली के माध्यम से देश की एकता और भाईचारे का संदेश दिया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस डॉ. हरिओम, पूर्व आईजी आर.के. चतुर्वेदी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर सुखनदान फाउंडेशन की सांस्कृतिक इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अली साहिल और चेयरमैन और शायर नदीम फर्रुख भी उपस्थित रहे।