• मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र बोले, “काशी यदि श्रेष्ठ होगी तो अपरकाशी भी समृद्ध होगी”
  • फर्रुखाबाद के युवाओं ने लिया रामनगरिया को सफल बनाने का संकल्प
  • रामनगरिया मेले को महाकुंभ की तर्ज पर मनाने का प्रस्ताव

Farrukhabad News: फतेहगढ़ स्थित ऑफिसर्स क्लब (Officers Club Fatehgarh) में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था समवेत द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) समारोह में युवाओं ने विश्वबंधुत्व में स्वामी जी की भूमिका और उनकी प्रासंगिकता को याद किया। सभी युवाओं ने एकजुट होकर जनपद की साहित्यिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को बढ़ाते हुए फर्रुखाबाद को पर्यटन के मानचित्र पर लाने का संकल्प लिया। साथ ही, मेला श्रीरामनगरिया (Mela Shri Ramnagariya) को सफल बनाने का भी संकल्प लिया।

 

काशी यदि श्रेष्ठ होगी तो अपरकाशी भी समृद्ध होगी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र (Arvind Kumar Mishra, Chief Development Officer, Farrukhabad) ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रयागराज की ओर आकर्षित है। काशी (Kashi) और प्रयाग (Prayag) हमारी आध्यात्मिक चेतना के केंद्र हैं, तो अपराकाशी (फर्रुखाबाद) भी लाखों श्रद्धालुओं को रामनगरिया में आकर्षित करता है।

उन्होंने कहा कि काशी यदि श्रेष्ठ होगी तो अपरकाशी भी समृद्ध होगी। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों और विधाओं के युवाओं के इस संकल्प को सराहा और कहा कि यह वैश्विक पहचान का आधार बनेगा।

युवाओं को एक मंच प्रदान कर पर्यटन विकास को दिशा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि इस संस्था के संस्थापक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों और विधाओं के पारंगत युवाओं को एक मंच प्रदान कर जिले के सांस्कृतिक, साहित्यिक और पर्यटन विकास के लिए दिशा दी है।

मेला श्रीरामनगरिया में जागरूकता कार्यक्रमों पर युवाओं का ज़ोर

इस अवसर पर विभिन्न विधाओं के युवाओं ने भाग लिया और आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहे मेला श्रीरामनगरिया को लेकर अपने-अपने विचार रखे। युवाओं ने इस मेले में महाकुंभ की तर्ज पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति और सामाजिक भावना जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इसके अलावा, पर्यावरण सुरक्षा, पॉलिथीन मुक्त अभियान, एनीमिया आदि पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ और युवा कवयित्री स्मृति अग्निहोत्री ने राष्ट्र वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर नमामि गंगे की जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल, गुंजा जैन, वैभव सोमवंशी, अवनींद्र कुमार, शरद चंदेल, शीश मेहरोत्रा, राना हिजाब, अरविंद दीक्षित, नवीन मिश्रा, अमित सक्सेना, अंजली चौहान, विशाल श्रीवास्तव, दिलीप कश्यप, डॉ. नावेद अलीम, शैली दिवाकर, अतुल सिंह चौहान, मो. आकिब खांन, नीशु कटियार, वैभब राठौर, अनिल सिंह, रोहित दीक्षित, अस्तिकी मिश्रा, यशस्वी दीक्षित, योगेश दीक्षित, कौशल्या गिरी, अतुल चौहान, अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

अरविंद कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी, फर्रुखाबाद

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.