Trains from Farrukhabad Junction: Passengers, May I Have Your Attention Please…!

Trains from Farrukhabad Railway Station: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उत्तर मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए फर्रुखाबाद से चलने वाली छह स्पेशल और इंटरसिटी ट्रेनों को एक जुलाई से मेमू (Mainline Electric Multiple Unit – MEMU) के रूप में संचालित करने का फैसला किया है। यह ट्रेनें (Farrukhabad to Kanpur Train – Kanpur to Farrukhabad Train) कानपुर और (Farrukhabad to Tundla – Tundla to Farrukhabad) टूंडला रूट पर चलती हैं। इस बदलाव के साथ, इन ट्रेनों के आगे का जीरो नंबर भी हटा दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मेमू ट्रेनें (MEMU Trains) होने से यात्रियों को किराए में भी राहत मिल सकती है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित किया था। इस वजह से विभिन्न रूटों पर ट्रेन के किराए में वृद्धि हुई थी। मेमू ट्रेनें होने से किराया कम होने की उम्मीद है।

मेमू ट्रेनें क्या हैं?

मेमू ट्रेनें (MEMU Trains) यानी मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेनें हैं जिन्हें कम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये ट्रेनें आमतौर पर शहरों और उनके आसपास के इलाकों में चलती हैं। मेमू ट्रेनें अपनी तेज गति, आरामदायक यात्रा और कम किराए के लिए जानी जाती हैं।

इन ट्रेनों को बनाया जाएगा मेमू

क्र. स्टेशन से स्टेशन तक मौजूदा गाड़ी संख्या प्रस्तावित गाड़ी संख्या
1 फर्रुखाबाद टूंडला 01917 51905
2 टूंडला फर्रुखाबाद 01918 51906
3 कानपुर फर्रुखाबाद 04133 54155
4 फर्रुखाबाद कानपुर 04134 54156
5 कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद 04135 54157
6 फर्रुखाबाद कानपुर अनवरगंज 04136 54158

फर्रुखाबाद-टूंडला रूट ही पड़ता है नीबकरोरी रेलवे स्टेशन

सड़क मार्ग द्वारा फर्रुखाबाद से बस, टैक्सी या निजी वाहन द्वारा नीम करोली बाबा आश्रम पहुंच सकते हैं। फर्रुखाबाद से मोहम्मदाबाद तक की दूरी 20 किलोमीटर है, और मोहम्मदाबाद से आश्रम 7 किलोमीटर दूर है। जबकि, रेल मार्ग द्वारा फर्रुखाबाद-टूंडला रेलमार्ग से भी आप नीम करोली बाबा आश्रम आसानी से पहुंच सकते हैं। ‘नीबकरौरी’ (NBUE) नामक रेलवे स्टेशन आश्रम के पास स्थित है।

यहां देखें सभी मेमू ट्रेनों की सूची

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.