Site icon Gram Sabha TV

Weather Forecast: फर्रुखाबाद में अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम ? इस दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Forecast Farrukhabad 10 din ka mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद, अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। विशेष रूप से, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में रविवार को बूंदाबांदी हो सकती है। सोमवार को बारिश के दायरे में और अधिक जिले आ सकते हैं। साथ ही, कई जगहों पर दिन और रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार जनवरी को यूपी के 15 जिलों में बूंदाबांदी सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर मध्यम से हल्का कोहरा भी दिन और रात के समय दिखाई दे सकता है।

फर्रुखाबाद में अगले सात दिनों के मौसम का हाल

दिनांक तापमान न्यूनतम तापमान अधिकतम
05-Jan 10.4 22.9
06-Jan 11.2 23.6
07-Jan 12.1 24.2
08-Jan 10.1 22.8
09-Jan 10.5 23.1
10-Jan 10.6 23.9
11-Jan 11.4 24.4
Exit mobile version