World Environment Day 2024 – Kaimganj News: शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान (Shakuntala Devi School Inter College) के परिसर में पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल, 4 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के सूबेदार मेजर बलदेव, जी.सी.आई. मनीषा, हवलदार मनोज मिश्रा, एवं वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार, वन दरोगा महेश चन्द्र, समीर सिंह तथा प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव, शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया।

विद्यालय की प्रबन्धिका, इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के बारे में बच्चों को बताया वृक्ष हमारे मित्र हैं। वृक्षों की कमी से ऑक्सीजन की भारी किल्लत को पर्यावरण से महसूस किया जा सकता है।

इस विषय पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने बताया कि परि एवं आवरण अर्थात हमारे चारों ओर का वनस्पतियों, जीवधारियों एवं हरे जंगलों से घिरा हुआ परिवेश है। यह हमारे जीवन का मूल अस्तित्व है। आज के समय में यदि शुद्व वातावरण में सांस लेना है तो प्रत्येक मनुष्य का नैतिक दायित्व है कि वह प्राकृतिक सन्तुलन को ध्यान में रखते हुए कार्य करे एवं 5-5 पेड अवश्य लगाये। हम सभी को पेड़ों के अस्तित्व को बचाने की शपथ लेनी होगी, जिससे हम अपना पर्यावरण सुरक्षित रख सकें।

उन्हाने प्रत्येक देशवासी से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि हर परिवार का मुखिया अपने परिवार के सदस्यों से एक एक पेड़ अवश्य लगवाये तभी हम इस धरा को संकट से मुक्ति दिला सकेंगे। प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं मोनिका अग्रवाल ने कहा कि उगता हुआ वृक्ष एक समृद्वशील राष्ट्र का प्रतीक है।

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कहा था उन्होने कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं तथा पर्यावरण संतुलन बनाये रखते हैं इसलिए वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ। वृक्ष लगाने के लिए यदि आपके पास भूमि का अभाव है तो सरकारी अस्पताल, डाकघर, रेलवे स्टेशन तथा सड़क के किनारे अनिवार्य रूप से वृक्ष लगायें जहां एक पथिक को शीतल छाया मिल सके और हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।

विद्यालय की शिक्षकों ने पर्यावरण सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओजोन परत को सुरक्षित रखने के लिए ग्रीन हाउस को सु़दृढ बनाया जाये। बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे बताया कि यदि जीवन में प्राणवायु लेनी है तो कम से कम प्रत्येक व्यक्ति को 5 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ बना रहे, इस दौरान उन्होने सभी बच्चों को 5-5 वृक्ष लगाने का संलल्प दिलवाया।

इस दौरान छात्राओं ने लगभग 60 पेड़ विद्यालय परिसर में लगाये। इस मौके पर सन्तोष शर्मा, ले0 शिल्की मिश्रा, ममता सिंह, लक्ष्मी गंगवार, अक्षिता यादव, शायना खान, रीना, नेहा विश्वकर्मा, विकास श्रीवास्तव, राकेश यादव, अमित कुमार, मनीष राजपूत, मनोज कुमार, विशाल गंगवार, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, लालाराम आदि शिक्षकों सहित छात्राऐं भी मौजूद रहीं।