कृषि मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने खरीफ 2025-26 के लिए इन दोनों राज्यों से प्रमुख दलहन और तिलहन फसलों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इस कदम से किसानों को 13,890.60 करोड़ रुपये की उपज का लाभ मिलेगा।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वर्चुअल बैठक में इस खरीद की घोषणा की। बैठक में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही और गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल भी मौजूद थे।

पारदर्शिता और डिजिटल प्रक्रिया पर जोर

शिवराज सिंह चौहान ने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं कि पूरी खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी, डिजिटल और सुचारू हो। उन्होंने बिचौलियों को हटाने और केवल वास्तविक किसानों से ही खरीद करने पर जोर दिया। इस प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए: खरीद केंद्रों पर आधार-आधारित बायोमेट्रिक या चेहरा प्रमाणीकरण और पीओएस मशीनों का उपयोग किया जाएगा। किसानों को नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से पहले से पंजीकरण करना होगा ताकि केवल पंजीकृत किसान ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अपनी फसल बेच सकें। पूरी प्रक्रिया ई-समृद्धि और ई-सम्युक्ति पोर्टल पर डिजिटल रूप से होगी, जिससे भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जा सकेगा।

  • किसानों से उड़द, तूर की शत-प्रतिशत खरीद के लिए शिवराज सिंह ने दी स्वीकृति

  • उ.प्र. में मूंग, तिल, मूंगफली और गुजरात में सोयाबीन, मूंग व मूंगफली भी खरीदने की मंजूरी

  • किसानों के हित में पूरी खरीद प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करने के शिवराज सिंह ने दिए निर्देश

  • दोनों राज्यों में 13,890.60 करोड़ रु. की उपज खरीदी से किसानों को होगा फायदा-शिवराज सिंह

उत्तर प्रदेश में फसलों की खरीद

उत्तर प्रदेश के लिए, केंद्र सरकार ने विभिन्न फसलों की खरीद को मंजूरी दी है।

  • उड़द: 2,27,860 मीट्रिक टन (100% खरीद)
  • तूर: 1,13,780 मीट्रिक टन (100% खरीद)
  • मूंग: 1,983 मीट्रिक टन
  • तिल: 30,410 मीट्रिक टन
  • मूंगफली: 99,438 मीट्रिक टन

By GRAM SABHA TV

Gram Sabha TV is a rural India news platform which provides latest news and content on politics and crime, entertainment, sports, health and wellness, education, history and culture, lifestyle, technology, food and travel, spiritual and religion Etc.

You missed